Satpal Jamba: पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने सदन में अपने वक्तव्य में एक ऐसे मुद्दें पर ध्यान डाला जिसपर सदन में उनके लिए मेज थपथपाई गई. सतपाल जांबा ने कहा कि सरकार सोशल मीडिया पर बने पत्रकारों के लिए गाइडलाइन बनाएं,
सतपाल जांबा ने साफ कहा कि ये आजकल के सोशल मीडिया के पत्रकारों की बाढ़ आ गई है, विधायक पूंडरी ने कहा कि ये सोशल मीडिया के सो-कॉल्ड पत्रकार ब्लैकमेलर बन गए हैं. ये लोग चुनाव में पैसा मांगते हैं.
सतपाल जांबा ने कहा कि अगर इनको पैसा देने से मना किया जाए तो ये कहते है कि हम आपका उल्टा प्रचार करेंगे. अभी देख लेना नए साल पर ये फिर आ जाएंगे।
सतपाल जांबा ने कहा कि सबको पता है इलेक्शन के वक्त अचानक से पत्रकारों का सेलाब आ जाता है लेकिन अब वह अनगिनत पत्रकार दिखाई ही नहीं दे रहे जो इलेक्शन में दिखाई देते थे. जिसके बाद सदन में उनके इस बयान का सभी ने समर्थन किया.