Headlines

Press Day: आज प्रेस दिवस के मौके पर सीएम ने की पत्रकारों के लिए बड़ी घोषणा

Press Day: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया के सभी बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों के लिए कर्मचारियों की तर्ज पर मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही, पत्रकारों की हाउसिंग सोसाइटी की मांग पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि यह मामला सरकार के विचाराधीन है और सरकार इसे गंभीरता से देख रही है।

मुख्यमंत्री शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने राष्ट्र, समाज तथा लोगों को दी जा रही सेवा के लिये पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में पत्रकारों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि हमारी लोकतंत्रीय प्रणाली में पत्रकारिता को लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है तथा इसे समाज के सजग प्रहरी के रूप में भी जाना और पहचाना जाता है। समाचार पत्र तथा पत्रिकाएं सरकार और जनता के बीच एक मज़बूत कड़ी का काम करते हैं। सरकार की सभी प्रगतिशील एवं कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और जनता के विचारों से सरकार को अवगत कराने में पत्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों की दिये जा रहे मान एवं सम्मान का उल्लेख करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार उनके कल्याण के लिये सरकार सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पत्रकारों की पेंशन की मांग को एक मुकाम पर पहुँचाया। फिलहाल 60 वर्ष से अधिक की आयु के पत्रकारों को 15000 रुपये मासिक पेंशन का लाभ मिल रहा है। इसके अतिरिक्त, पेंशन योजना में दो महत्वपूर्ण संशोधनों को राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है जिसके तहत यदि पत्रकार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज़ हो जाता है तो भी पेंशन की सुविधा जारी रहेगी। साथ ही अब परिवार में एक से अधिक सदस्यों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मान्यताप्राप्त पत्रकारों को वॉल्वो सहित हरियाणा रोडवेज की बसों में एक वर्ष में 4000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने कहा राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए निरंतर फैसले ले रही है और आने वाले दिनों में पत्रकारों की सभी लंबित मांगों पर विचार करते हुए पूरा किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा की वर्तमान सोशल मीडिया के दौर में उनकी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार ऐसे ही उत्साह के साथ देश व राष्ट्र तथा लोगो को जागरूक करने का कार्य रखेंगे । साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के तौर पर मीडिया इसी प्रकार अपनी प्रतिष्ठा को बनाये रखते हुए राष्ट्र की सेवा करना जारी रखेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी वीरेंदर सिंह बढ़खालसा, सूचना जन सम्पर्क और भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खांगवाल, उप निदेशक देवेंदर शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!