Haryana: हरियाणा के नूंह जिले के बाद अब पानीपत-सोनीपत में भी जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर दिया है. सरकारी नोटिस में कहा गया है कि 18 नवंबर से आगामी आदेश तक पांचवी क्लास तक के सभी बच्चों की छुट्टियां रहेंगी.
कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बढ़ते प्रदूषण को कारण बनाते हुए छुट्टियां घोषित की है. बता दें कि सरकार ने सभी जिला के DC को पांचवी क्लास तक के बच्चों की छुट्टी करने के आदेश दिए थे, कि वे अपने जिला में प्रदूषण की हालत को देखते हुए फैसला ले सकते है
बता दें कि नूंह के बाद पानीपत सोनीपत में आदेश जारी हुए है. फिलहाल इन जिलों में भी छुट्टियां घोषित हो सकती है. दिल्ली-NCR में तो प्रदूषण की वजह से ग्रैप-3 लागू हो चुका है। NCR में हरियाणा के 14 शहर आते हैं। इनमें गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल शामिल हैं।
गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में प्राइमरी स्कूल बंद करने की सूचना आई है, लेकिन अभी तक अधिकारियों की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।