Big News: हरियाणा विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है. 2 दिन की कार्यवाही में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद अब कुछ महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे। सबसे अहम विधेयक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (हरियाणा संशोधन) विधेयक 2024 रहने वाला है।
इस विधेयक से सूबे के 22 जिलों और प्रदेश के करीब 3 दर्जन उप-मंडलों में स्थापित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालतों में क्रिमिनल केसों में जुर्माना लगाने की शक्ति में 10 गुना की बढ़ोतरी हो जाएगी। मौजूदा 15वीं हरियाणा विधानसभा के चल रहे पहले सेशन में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी सदन में अन्य 4 विधेयक पेश करेंगे।
बता दें कि आज दोपहर 2:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरु होगी जो 19 नवंबर तक चलेगी. पहले यह मात्र तीन दिन की थी लेकिन इसे एक दिन और बढ़ा दिया गया है. साथ ही आज कई ऑर्डनेंस और विधेयक सरकार पेश करने जा रही है. बात अगर विपक्ष की करी जाए तो सदन में आज DAP खाद, डेंगू का मुद्दा गूंजेगा, DAP और यूरिया खाद पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आएगा जिसे कांग्रेस और इनैलो ने लगाया, जिसे स्पीकर के द्वारा प्रस्ताव को स्वीकार किया गया
ये कानून होंगे वापिस
वहीं बड़ी खबर है कि आज दो कानून को वापस लेने जा रही है सरकार. हरियाणा सरकार विधानसभा में संगठित अपराध नियंत्रण विधायक 2023 से जुड़ा कानून वापिस लेने जा रही है. जिसमें कानून के तहत संगठित अपराध को रोका जाएगा
दूसरा कानून ऑनरेबल डिस्पोजेबल आफ डेड बॉडी बिल 2024 है जिसमें किसी भी शव को लेकर प्रदर्शन नहीं किया जा सकता. दोनों दोनों को वापस देने के बाद जरूरी बदलाव होगा