Haryana: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के चलते एक्शन में प्रशासन आ गया है. प्रशासन ने जहां कई जिलों में 12 वीं तक के स्कूल बंद कर दिए है. वहीं रेवाड़ी में भी स्कूलों को 23 नवंबर तक बंद कर दिया गया है.
वहीं प्रदेश के कई जिलों में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब होने के चलते स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। लेकिन हरियाणा के कई जिलों में तो Mini Lockdown जैसे हालात हो गए है.
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर तमाम प्राइवेट संस्थानों और एमएनसी संस्थानों से वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी किया है. जारी नोटिस ने लिखा है कि जिला गुरुग्राम के सभी निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट कार्यालयों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को बुधवार से अगले आदेश तक घर से काम करने के लिए निर्देशित करें।
वहीं फरीदाबाद में भी ग्रेप 4 के मद्देनजर फरीदाबाद जिला के निजी संस्थानों के कर्मचारियों के लिए 20 नवम्बर से वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी कर दी है. यानी प्रदेश में हालत बद से बदतर होती जा रही है.
गुरुग्राम के आदेश
फरीदाबाद के आदेश