IPL: हरियाणा करनाल के रहने वाले छोरे ने कमाल कर दिया, अंशुल सैनी ने IPL 2025 सीजन में अपने बेस प्राइस के 11 फिसदी ज्यादा का प्राइस मिला है. अंशुल ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा था. जिसके बाद उन्हें करीब 3.4 करोड़ में खरीदा गया.
असल में IPL का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है. नीलामी में अंशुल कम्बोज के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच लंबी जंग चली. मगर आखिर में आकर चेन्नई टीम ने बाजी मार ली. महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने अंशुल कम्बोज को 3.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इस तरह 30 लाख रुपये बेस प्राइस के हिसाब से अंशुल को 11.34 गुना ज्यादा पैसा मिला.
पिछले सीजन तक अंशुल कम्बोज मुंबई टीम के लिए खेल रहे थे. इस बार भी मुंबई टीम ने खरीदने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. आपको बता दें कि अंशुल कम्बोज का ये दूसरा आईपीएल सीजन रहेगा. उन्होंने अपने पहले यानी 2024 आईपीएल सीजन में 3 मैच खेले थे. इस दौरान 60 गेंद डाली थीं और 2 विकेट लिए थे. बल्लेबाजी में एक पारी में मौका मिला था, जहां नाबाद 2 रन बनाए थे.