Kisan: किसानों के दिल्ली कूच से पहले मंगलवार सुबह पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को हिरासत में ले लिया। डल्लेवाल और सरवण पंधेर शंभू बॉर्डर पर 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन की अगुआई कर रहे हैं। हिरासत में लिए जाने के कई घंटों बाद तक किसी को यह भी पता नहीं था कि डल्लेवाल को कौन सी पुलिस ले गई है। पंधेर ने कहा कि हिंदी भाषा बोल रहे पुलिस वाले उठा ले गए।
हालांकि पटियाला रेंज के DIG मनदीप सिद्धू ने वीडियो जारी कर कहा कि डल्लेवाल को पंजाब पुलिस लाई है। वह मंगलवार सुबह से मरणव्रत पर बैठने वाले थे, हमें उनकी उम्र और सेहत की चिंता थी।
कुछ वक्त बाद पुलिस डल्लेवाल को लेकर लुधियाना के DMC अस्पताल पहुंच गई। यहां डल्लेवाल को किसी भी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिलने दिया जा रहा। पुलिस के अधिकारी जरूर मिल रहे हैं, लेकिन किसान यूनियन के नेताओं, सांसद और मीडिया को भी यहां से लौटाया जा रहा है।