HARYANA WEATHER: हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है. फिलहाल मौसम में नमी है, लेकिन सुबह शाम की ठंड बढ़ गई है. बीते दिनों में भी हरियाणा के कई जिलों में स्मॉग ने कहर बरपाया था, जहां बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां तक करनी पड़ी थी. अब हरियाणा के मौसम विभाग ने नई अपडेट जारी कर दी है.
मौसम विभाग हिसार के अनुसार, हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 2 दिसंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से 30 नवंबर तक रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने तथा कहीं कहीं अलसुबह हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है।
परंतु 30 नवंबर रात्रि से एक कमजोर पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के हवाओं में बदलाव जिससे उत्तर पूर्वी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना से राज्य में 1 व 2 दिसंबर को आंशिक बादलवाई तथा वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से अलसुबह व रात्रि को कहीं कहीं हल्की से मध्यम धुंध या कहीं कहीं स्मॉग की स्थिति बनने की संभावना है। इस दौरान रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा दिन के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है।