Haryana BJP: चंडीगढ़ में दो दिन से लगातार भाजपा की मीटिंग चल रही थी. जिसमें भाजपा के हारे हुए उम्मीदवारों से लेकर मौजूदा विधायक व मंत्री अलग अलग शामिल हुए थे. इस मंथन में पार्टी के हारे हुआ कैंडिडेट्स ने चुनाव में हुई गड़बड़ियो पर चर्चा की. हारे हुए उम्मीदवारों ने हार का कारण भाजपा बागियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया.
जानकारी के लिए बता दें कि खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी भी पार्टी के हारे हुए कैंडिडेट्स के बाद अब विधायकों से इनपुट ले रहे हैं, औऱ सभी से इनपुट के बाद एक बात सामने आई है कि चुनाव में उन अधिकारियों और कर्मचारियों ने भीतरघात किया है इतना ही नहीं इस मीटिंग में सभी विधायकों ने ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों की लिस्ट CM सैनी को सौंप दी है।
खबर है कि इन अधिकारियों में HAS और HPS लेवल के अधिकारियों के साथ सरकारी कर्मचारी व कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी भी शामिल हैं। भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने तो बताया कि CM के साथ बैठक में चुनाव के दौरान भीतरघात और राजधर्म न निभाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने भी ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की एक लिस्ट CM सैनी को सौंपी है। इन पर कार्रवाई जरूर होगी।
वहीं पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने भी ऐसे कर्मचारियों पर हार का ठीकरा फोड़ा है. साथ ही पूर्व में मंत्री रहे डॉ. कमल गुप्ता तो खासे तल्ख नजर आए. बता दें कि कुछ विधायकों ने अधिकारियों की लिस्ट के साथ उसके सबूत भी सौंपे है। अब खबर है कि सीएम सैनी इन सबूतों के आधार पर ऐसे कर्मचारियों पर व प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई करने जा रही है.