Haryana: हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘प्रदेशवासियों को बेहतरीन परिवहन सुविधा देने के लिए सभी प्रकार की टूटी-फूटी/जर्जर बसों को हटाया जाएगा क्योंकि हम लोगों को बेहतरीन परिवहन सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्प हैं’’। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हुए हैं कि प्रतिदिन वे दिन में दो-तीन बार जाकर अपना बस स्टैंड चेक करेंगें। अगर कोई आम आदमी भी सफाई के संबंध में शिकायत करेगा तो मैं उस संबंध में कार्रवाई करूंगा’’।
विज आज सिरसा में जिला लोक संपर्क व कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत पत्रकारों द्वारा बस अड्डों की सफाई के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
सारे हरियाणा के बस स्टैंड धूल चुके हैं और साफ हो गए हैं – विज
सिरसा में एसी बस नहीं है और यहां पर हरियाणा रोडवेज का महाप्रबंधक भी नहीं है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने अभी-अभी डिपार्टमेंट के बारे में देखा है और जानकारी ली है और सभी प्रकार की दिक्कतों को ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सारे हरियाणा के बस स्टैंड धूल चुके हैं और साफ हो गए हैं तथा बस अडडों से सारे अतिक्रमण हट गए हैं’’।