Kurukshetra Hatya Kand: कुरुक्षेत्र में बड़ी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी जहां कुरुक्षेत्र के शाहबाद के यारा गांव में एक परिवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद से पूरा कुरुक्षेत्र दहल गया था. इसमें शाहबाद से लेकर कुरुक्षेत्र तक इस घटना से हर कोई सतके में था. लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
असल में बीती रात परिवार सो रहा था, लेकिन सुबह देर तक जब घर में हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक होने लगा. इसके बाद उनके घर का दरवाजा खटखटाया गया तो दरवाजा नहीं खुलने पर तोड़कर देखा तो सबके होश उड़ गए थे.
पुलिस ने देखा कि वहां एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. जहां पुलिस ने छानबीन की तो पाया कि परिवार के 5 सदस्यों में से एक 13 साल के बच्चें की हालत गंभीर है जिसे निजी हस्पताल में पहुंचा दिया गया. बाकि 4 लोगों की मौत हो गई है.
अब इस घटना में खुलासा हुआ है कि इस परिवार की हत्या इसी परिवार के सदस्य यानी बेटे दुष्यंत ने की थी. मामला कुछ यों हुआ के दुष्ंयत बहुत ज्यादा कर्जे में था, हालांकि दुष्यंत सरकारी नौकरी पर था, लेकिन वह बाहर विदेश भेजने का काम भी करता था जिसके बाद वह कर्जे में आ गया था, इसी कर्जे व केस से बचने के लिए दुष्यंत ने खौफनाक कदम उठाया.
कैसे की हत्या
जानकारी के अनुसार, पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा गया है कि दुष्यंत ने ही सारे परिवार की हत्या की है. उसने सबसे पहले अपने माता पिता का गला दबाकर हत्या की, फिर अपने 13 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या की कोशिश की, फिर खुद व पत्नी को जहर देकर आत्महत्या की.
बता दें कि हत्याकांड का शिकार हुए नैब सिंह कुरुक्षेत्र न्यायाधीश के पास रीडर के तौर काम करते थे. उनका बेटा दुष्यंत भी शाहाबाद कोर्ट में काम करता था. परिवार के मुखिया नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरित, पुत्र दुष्यंत, बहू अमृत कौर और पोता केशव थे