HDFC: HDFC बैंक छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा अवसर लाया है. HDFC बैंक परिवर्तन छात्रवृत्ति योजना के आप भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते है. अगर आप कक्षा 1 से स्नातकोत्तर तक के छात्र है तो आपको ₹15000 से ₹75000 तक की स्कॉलरशिप बैंक दे रहा है. लेकिन बैंक ने इसके कुछ नियम व कायदे कानून रखें है. आएये जानते है….
बैंक का कहना है कि हमारा इस योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित परिवारों के छात्रों को वित्तीय सहायता पहुंचाना है HDFC बैंक ने इस योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है उम्मीदवार 4 सितंबर 2024 तक योजना में ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।
क्या मिलेगा. बैंक का कहना है कि क्लास 1 से 6वीं तक के छात्र-छात्राओं को ₹15000 प्रति वर्ष की दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी क्लास 7वीं से 12वीं और डिप्लोमा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम के अभ्यर्थियों को 18,000 रुपए प्रतिवर्ष की दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी वहीं स्नातक (अंडर ग्रेजुएशन) की पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थियों को रु 30000, पोस्ट ग्रेजुएशन वालों को ₹50000 हर साल छात्रवृत्ति दी जाएगी
बैंक ने कहा है कि प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में शामिल अभ्यर्थियों को 75000 रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे.
पात्रता एवं योग्यता
सबसे पहले अप्लाई करने वाला भारत का मूल नागरिक हो उम्मीदवार छात्र हो या छात्रा ने अपने पिछले शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 55% नंबर हासिल किए हो. पारिवारिक सालाना 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस
आय प्रमाण पत्र
पिछले वर्ष की मार्कशीट
मौजूदा पढ़ाई का पहचान पत्र जैसे प्रवेश पत्र/ फीस रसीद/ संस्था आईडी कार्ड/ बोनाफाइड सर्टिफिकेट आदि
पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदक का बैंक पासबुक
आवेदन प्रक्रिया
एचडीएफसी बैंक परिवर्तन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hdfcbankecss.com पर जाना होगा।
अब यहां ‘Now Apply’ के बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद अपनी आईडी पासवर्ड डालकर नामांकन करना होगा
अब पेज पर Login करें।
एप्लीकेशन फॉर्म ओपन करें और इसमें पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज कर दें।
अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करके आवेदन जमा कर दें।