New Train: वैष्णो देवी कटड़ा से श्रीनगर तक जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है, खबर है कि अब जम्मू से श्रीनगर तक ट्रेन शुरू होने वाली है. भारतीय रेलवे ने घाटी में जम्मू से बारामूला तक ट्रेन चलाने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. श्रीनगर को रेल मार्ग से पूरे देश से जोड़ने के लिए कटरा-बनिहाल का 111 किमी लंबा रेल सेक्शन बन कर तैयार हो चुका है.
ये है रेलवे का ब्लू प्रिंट
भारतीय रेलवे के अनुसार मौजूदा समय घाटी में 25 डेमू और विस्टाडोम ट्रेनें चल रही हैं. इनमें कुछ ट्रेनें बारामूला( श्रीनगर) से बनिहाल तक और जम्मू से कटरा तक चल रही हैं. चूंकि अब टी 33 टनल बन चुकी है. जिससे श्रीनगर से जम्मू कनेक्ट हो गया. इसलिए इनमें करीब आधी ट्रेनों का एक्सटेंशन किया जाएगा. इस तरह करीब 12 से 14 ट्रेनें जम्मू और कटरा से श्रीनगर और बारामूला तक के बीच चलेंगी.
कौनसे कोच होंगे
जम्मू से श्रीनगर तक चलने वाली ट्रेनों में डेमू और विस्टाडोम कोच लगाए जाएंगे. चूंकि सर्दियों के मौसम में श्रीनगर और आसपास के एरिया में तापमान माइनस में जाता है इसलिए यहां पर पूर्व में चल रही ट्रेनों के कोच लगाए जाएंगे. इसके साथ ही, स्लीपर और सामान्य वंदेभारत एक्सप्रेस भी चलाई जाएंगी.