Haryana Police: हरियाणा पुलिस में देर रात बड़ा बदलाव हुआ है. सरकार की तरफ से हरियाणा पुलिस प्रशासन में हुआ बड़ा फेरबदल करते हुए IPS सौरभ सिंह सीआईडी चीफ़ बनाया गया है, सौरभ सिंह को एडीजीपी सीआईडी लगाया गया है
जबकि IPS Ashok Mittal को ADGP एंटी करप्शन ब्यूरो बनाया गया है.