Anil Vij: हरियाणा में एक बार फिर से मंत्री अनिल विज एक्शन में दिखे, असल में अंबाला में जनता दरबार में अनिल विज ने एक बड़ा एक्सन लिया है. विज में यहां सदर थाना SHO को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है.
जानकारी के अनुसार विज ने यह एक्शन एक शिकायत पर लिया जिसमें एक फरियादी ने बताया कि वह FIR दर्ज करवाने गई जहां SHO ने एफआईआर दर्ज नहीं की जिसके कारण यह एक्शन लिया गया.
बता दें कि विज के जनता दरबार में रोते हुए शिकायत लेकर पहुंची थी महिला, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया