Headlines

CM Saini: सरकार की ये 12 घोषणा जो कांग्रेस के लिए साबित हो सकती है रोड़ा

CM SAINI: सैनी सरकार लगातार बड़े-बड़े ऐलान कर रही हैं. सीएम सैनी ने हर वर्ग के लि कुछ न कुछ ऐलान किया है. प्रदेश सरकार की ऐसी कौन सी घोषणाएं है, जो कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।

नायब सरकार की आमजन के लिए 12 बड़ी हितकारी योजनाएं

  • किसान वर्ग के हित में 24 फसलों पर मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य
  • 133 करोड़ 55 लाख रुपए तक आबियाना माफ
  • 46 लाख परिवारों को ₹500 में मिलेगा गैस सिलेंडर
  • महिला उद्यमियों को मिलेगा 5 लाख रुपए तक का ऋण।
  • अग्निवीरों को मिलेगा राज्य सरकार की नौकरियों में 10% आरक्षण
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को ₹6 लाख की बढ़ाकर ₹ 8 लाख किया
  • पंचायती राज संस्थाओं और नगर पालिकाओं में ओबीसी-बी श्रेणी के लिए 5% कोटा दिया
  • लंबे समय से लंबित 7471 TGT की भर्ती को क्लियर कर युवाओं को दिया रोजगार
  • हरियाणा टीचर्स एलिजिबिल टेस्ट (HTET) को लाइफ टाइम के लिए किया वैलिड
  • बिना पर्ची- बिना खर्ची के 1 लाख 40 हजार युवाओं को मेरिट के आधार पर दी नौकरी
  • हैप्पी कार्ड योजना के जरिए 1000 किलोमीटर तक फ्री यात्रा, करीब 22.89 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
  • लाल डोरे को खत्म कर प्रापर्टी पर मिलेगा मालिकाना हक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!