Haryana News: हरियाणा के कैथल में सब-इंस्पेक्टर हुआ गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Haryana News: हरियाणा के कैथल में सब-इंस्पेक्टर हुआ गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Haryana News: हरियाणा में एसीबी की अम्बाला टीम द्वारा आरोपी पुलिस उप निरीक्षक मनबीर सिंह, आर्थिक अपराध शाखा, जिला कैथल को शिकायतकर्ता से 1,00,000/- रू. (एक लाख रू.) नकद बतौर रिश्वत राशि मांग करने के सम्बन्ध एवज में उसके आवास मकान न. 898 आनन्दपुर पश्चिम बिहार कालोनी, माता गेट मन्दिर, कैथल से गिरफ्तार किया है तथा इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 16 दिनांक 10.04.2025 धारा 7 पी.सी.एक्ट 1988 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला में दर्ज किया गया है।

महिला शिकायतकर्ता ने एसीबी अम्बाला को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पिता के विरूद्व अभियोग संख्या 36 दिनांक 24.2.2025 धारा 406, 420, 506 आई.पी.सी. थाना राजौंद, जिला कैथल में दर्ज है।

Haryana Bijli Vibhag: हरियाणा में अंबाला, कुरुक्षेत्र समेत 5 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर
Haryana Bijli Vibhag: हरियाणा में बदल गया बिजली का समय, देखें नया शेड्यूल

इस अभियोग का अनुसंधान उप निरीक्षक मनबीर सिंह, तफतीशी अधिकारी, आर्थिक अपराध शाखा, जिला कैथल द्वारा किया जा रहा है। उप निरीक्षक मनबीर सिंह, द्वारा उससे इस अभियोग को कैंसल करने की ऐवज में 1,00,000/-रू. (एक लाख रू.) नकद बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी अम्बाला की कार्यवाही के दौरान आरोपी उप निरीक्षक मनबीर सिंह उपरोक्त ने शिकायतकर्ता को रिश्वत राशी लेकर सरकारी हस्पताल कैथल बुलाया। आरोपी अपनी कार से सरकारी हस्पताल, कैथल पहुंचा तथा अपनी गाडी का शीशा नीचे करके शिकायतकर्ता से रिश्वत राशी देने बारे कहा।

Haryana News: हरियाणा में JE गिरफ्तार, विभाग की बड़ी कार्रवाई, देखें
Haryana News: हरियाणा में JE गिरफ्तार, विभाग की बड़ी कार्रवाई, देखें

इस पर शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी को गाडी से नीचे आकर रिश्वत राशी लेने बारे कहा गया। आरोपी उप निरीक्षक मनबीर सिंह उपरोक्त द्वारा शिकायतकर्ता से अपनी गाडी में बैठे-बैठे छेडछाड भी की गई। उसके द्वारा शिकायतकर्ता से जबरदस्ती रिश्वत राशी छीनने की कोशिश भी की गई परन्तु एसीबी की टीम की भनक लगने के कारण वह मौका से फरार हो गया।

एसीबी द्वारा आरोपी उप निरीक्षक मनबीर सिंह उपरोक्त को उसके निवास कैथल से गिरफ्तार किया गया है तथा इस अभियोग में उसके द्वारा शिकायतकर्ता से की गई छोडछाड के आरोप में धारा 75 बीएनएस 2023 भी लगाई गयी है।

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, SDM लेवल की कार्रवाई हुई, देखिए
Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, SDM लेवल की कार्रवाई हुई, देखिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *