Haryana Jawan Martyr: हरियाणा के हिसार जिले के भिवानी रोहिल्ला गांव का जवान सचिन रोहिल्ला वायुसेना में थे जो असम में ड्यूटी पर तैनात थे। सचिन अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए है। जिनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव भिवानी रोहिल्ला में लाया जाएगा।
नहर में बचाने के लिए कूदे थे
असल में सचिन वायुसेना में 11एयर विंग में असम के जिला तेजपुर में तैनात थे। वहां असम के सोनितपुर जिले के भालुकपोंग में भराली नदी में एक सिविलियन को डूबते देख वे उसे बचाने के लिए कूद पड़े थे। उसके बाद से ही उनका अता-पता नहीं चला।
इसके बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। तेजपुर के 267 सिग्नल एयर फोर्स कैंप के जवान सचिन रोहिल का शव मंगलवार सुबह ITBP की 59वीं बटालियन ने बरामद किया।
पिता का हो चुका देहांत
हरियाणा के हिसार जिले का सचिन परिवार का अकेला कमाने वाला था। उनके पिता 8 साल पहले ही गुजर चुके थे। उनका एक भाई है व माता गृहणी है।
