Haryana News: कैथल जिले के गांव कौल में आज सुबह अनाजमंडी की सफाई का आयोजन किया गया। गांव के सरपंच नरेश आढ़ती, स्थानीय विधायक सतपाल जांबा और ग्रामीणों ने मिलकर अनाज मंडी की सफाई की।
आगामी 2 अगस्त 2025 को इसी अनाज मंडी में बादली बलिदान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर आसपास के सभी गांवों में उत्साह का माहौल है। गांववासी और समाज के प्रतिनिधि तैयारियों में जुटे हुए हैं।
इसी गांव में रोड़ समाज की पहली राजा रोड़ की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके लिए चौंक का निर्माण भी पूरा हो चुका है। वर्तमान में पूरा गांव इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगा हुआ है।
बलिदान दिवस हर वर्ष 2 अगस्त को मनाया जाता है। सन 1208 में रोड़ समाज के बुजुर्ग बादली (झज्जर) से विस्थापित होकर यहां आए थे। पंचायत में बुजुर्गों ने बताया कि इस दिन रोड़ समाज के लोगों की कुतुबुद्दीन ऐबक के साथ लड़ाई हुई थी।
इस युद्ध में जो लोग शहीद हुए थे, उनकी याद में यह दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण मिलकर काम कर रहे हैं।
बता दें कि इस कार्यक्रम में समाजसेवी रामपला कौल, पवन मास्टर, नरेश सरपंच कौल, समेत गांव के लोग शामिल रहें।