Firing Panipat: पानीपत में ट्रांसपोर्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सिर और पेट में लगी 3 गोलियां, हालत नाजुकहरियाणा के पानीपत जिले में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर को गोली मार दी। हमले में ट्रांसपोर्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल ट्रांसपोर्टर की पहचान एल्डिगो सिटी निवासी सी. सुब्रमण्यम (40) के रूप में हुई है, जो TNR ट्रांसपोर्ट के मालिक हैं। उनका महराणा गांव में ट्रांसपोर्ट का कार्यालय है। शनिवार को वह अपने ऑफिस में ही मौजूद थे, तभी यह हमला हुआ।
ऑफिस के पास की गई फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नायरा पेट्रोल पंप के पास एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने सी. सुब्रमण्यम को निशाना बनाया। बदमाशों ने उन पर सीधी फायरिंग की, जिसमें उनके सिर में एक और पेट में दो गोलियां लगीं। गोली लगते ही वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
राहगीर ने डायल 112 पर दी सूचना
घटना के बाद मौके से गुजर रहे एक राहगीर ने घायल अवस्था में पड़े ट्रांसपोर्टर को देखा और तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
जिले में सख्त नाकाबंदी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पानीपत के एसपी भूपेंद्र सिंह ने पूरे जिले में नाकाबंदी के आदेश जारी किए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम से सभी थानों और पीसीआर यूनिट्स को अलर्ट कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए CIA की तीनों यूनिटें, थाना पुलिस और साइबर सेल को जांच में लगाया गया है।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
रंजिश या रंगदारी एंगल से जांच
पुलिस शुरुआती तौर पर इस हमले को आपसी रंजिश या रंगदारी से जुड़ा मामला मानकर जांच कर रही है। हालांकि अभी हमले के पीछे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।