EC List: हरियाणा में चुनावों का अलार्म बज चुका है. 27 तारीख को वोटों की लिस्ट जारी होने वाली है. इसी बीच एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है जो EC को भी चौंका देंगी.
असल में इनेलो युवा नेता कपूर सिंह राठी ने बड़ा आरोप लगाते हुए बताया है कि बहादुरगढ़ में करीब 22000 वोट डबल बनाई गई है और ज्यादातर डबल वोटो का संबंध लोगों से है। कपूर राठी का कहना है कि इन 22000 लोगों की वोट में मोबाइल नंबर और नाम एक जैसा है। जबकि वोट संख्या और बूथ संख्या अलग-अलग है। कई वोटो में ऐसा भी हुआ है कि उनका इलेक्शन फोटो आईडी कार्ड नंबर भी अलग अलग है.
कपूर सिंह राठी ने ऐसी 22000 वोटो की सूची भी जारी कर दी है जो डबल बनाई गई हैं। राठी ने कहा कि वे जिला उपयुक्त को इसकी शिकायत दे चुके है और उनसे इन वोटों को रद्द करने की भी मांग की गई थी। मगर कोई समाधान नहीं हुआ। अब कपूर सिंह राठी ने चुनाव आयोग को इस संबंध में एक पत्र लिखकर शिकायत देने की बात कही है। असल में EC द्वारा 27 अगस्त को मतदाता सूची का जारी किया जाना है. अगर ऐसा है तो ये EC के लिए बड़ी चौंकाने वाली बात होगी.