AAP: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है. आप पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि वे सभी 90 सीटों पर ही चुनाव लड़ेंगे. आप पार्टी के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि अगस्त के अंत तक AAP सभी पार्टियों से पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.
प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि आप पार्टी अरविंद केजरीवाल के गृह राज्य (अरविंद हरियाणा से है) में अच्छा प्रदर्शन करे या कम से कम किंगमेकर की भूमिका में रहे. इसी कारण वे घोषणा कर देंगे ताकि हमारे प्रत्याशियों को को प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके.
आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि आप ने हरियाणा में अब तक 45 रैलियां की हैं इतनी तो किसी भी पार्टी ने इतनी रैलियां नहीं की है.
सुशील गुप्ता ने बताया कि हम 90 विधानसभा क्षेत्रों में 360 ब्लॉक प्रभारी नियुक्त कर दिए है. औऱ अब हम 90 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रहे है.