AAP: आम आदमी पार्टी नेता सुशील गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है. सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर हरियाणा में गठबंधन हो जाता तो प्रदेश में सांझा सरकार बनती.
सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर गठबंधन हो जाता तो बीजेपी को महज 30 सीटें मिलती, जबकि गठबंधन की 60 सीटें होती.
वहीं सुशील गुप्ता ने बिना नाम लिए कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा है. सुशील ने कहा कि अति अहंकार और अति उत्साह हमेशा हानिकारक होता है. वहीं हुड्डा पर अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा भी खासे आरोप लगाए जा रहे है.
असल में आम आदमी पार्टी की प्रदेश क्षत्रिय बैठक में पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा हो रही थी. जिसके बाद सुशील गुप्ता ने कहा कि पार्टी हरियाणा के सभी चुनाव में हिस्सा लेगी. फिर वह पंचायत चुनाव, नगर पालिका, परिषद और निगम चुनाव जो भी हो. सुशील ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के संगठन को लेकर चर्चा की गई, आने वाले चुनाव में इसे और मजबूत किया जाएगा.