AAP: कांग्रेस-आम आदमी पार्टी का गठबंधन आखिर सीटों की संख्या पर फंस ही गया और गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत पर विराम पर लगाते हुए आप ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी.
जिसमें जारी इन 20 सीटों मे से 11 सीटों पर कांग्रेस पहले से ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. वहीं आप नेताओं ने तो ये दावा भी कर दिया है. वही आप जल्द ही प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर देगी.
इसलिए नहीं बनी बात
कांग्रेस की ओर से दीपक बाबरिया और आप के राघव चड्ढा के बीच बातचीत चल रही थी। जानकारी है कि आप 10 से ज्यादा सीटें मांग रही थी, मगर कांग्रेस तीन से ज्यादा सीटे देने को तैयार नहीं हो रही थी। आप, पिहोवा, कलायत, गुहला चीका, पानीपत ग्रामीण, जींद के साथ गुड़गांव व फरीदाबाद की सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, जबकि कांग्रेस इन सीटों को देने के लिए तैयार नहीं थी.
बस इसी को लेकर आप के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कह दिया था कि गठबंधन पर आलाकमान से अगर कोई सूचना नहीं मिली तो पार्टी शाम तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी. असल में आप का आरोप है कि कांग्रेस हमें लटकाए रखना चाहती है. ताकि समय निकल जाए और हमारे नेता अप्लाई न कर पाएं
आप नेताओं ने कहा है कि भले ही राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजनीति को देखकर गठबंधन के संकेत दिए हों, मगर हरियाणा कांग्रेस के नेता शुरू से इस गठबंधन के खिलाफ थे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बाद कांग्रेस नेता रणजीत सुरजेवाला और अजय यादव ने भी आप से गठबंधन नहीं करने की बात कही थी।
आप की ये सीट हुई जारी
कलायत से अनुराग ढांडा,
नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह,
पूंडरी से नरेंद्र शर्मा,
घरौंडा से जयपाल शर्मा,
असंध से अमनदीप जुंडला,
समालखा से बिट्टू पहलवान,
उचाना कलां से पवन फौजी,
डबवाली से कुलदीप गदराना,
रानिया से हैप्पी रानिया,
भिवानी से इंदु शर्मा,
महम से विकास नेहरा,
रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा,
बहादुरगढ़ से कुलदीप छिक्कारा,
बादली से रणबीर गुलिया,
बेरी से सोनू अहलावत शेरिया,
महेंद्रगढ़ से डॉ. मनीष यादव,
नारनौल से रविंद्र मटरू,
बादशाहपुर से वीर सिंह सरपंच,
सोहना से धर्मेंद्र खटाना
बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार