Headlines

Abhay Singh Chautala: विनेश को राज्यसभा भेजने वाले हुड्डा के बयान पर अभय का बड़ा पलटवार, कहा नीरज ने गोल्ड जीता तब कहां थे

Abhay Singh Chautala: हु्ड्डा विनेश को राज्यसभा भेजने के बयान पर घिरते जा रहे है. हुड्डा का पहले विरोध महाबीर फौगाट ने किया औऱ कहा कि हुड्डा का ये राजनीति स्टंट है. उन्होंने अपने समय में भेदभाव किया. वही अब एभय चौटाला ने निशाना साधा है. अभय लिखते है कि मुख्यमंत्री का विनेश फोगाट को ओलंपिक में सिल्वर मेडल वाला सम्मान और ईनाम देने वाला बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विनेश फोगाट सो ही फ़ीसदी गोल्ड जीत कर देश का ध्वज फहराने का कार्य करती। गोल्ड मेडल की हकदार बेटी को सिल्वर मेडल का कहना सरासर अपमान हैं। वहीं भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा

@Phogat_Vinesh को राज्यसभा में भेजने की माँग भी राजनीति से प्रेरित है, पिछले ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जब गोल्ड जीतकर देश को गर्वित किया उस समय भी राज्यसभा चुनाव थे तब हुड्डा ने नीरज को राज्यसभा में भेजने की बजाए अपने बेटे को राज्यसभा क्यों भेजने का कार्य किया? क्या भूपेंद्र हुड्डा को उस समय खिलाड़ी या उनसे जुड़ा सम्मान नजर नहीं आया… प्रदेश की जनता के सहयोग एवं समर्थन से इनेलो-बसपा की सरकार बनते ही सम्मान रूप में विनेश फोगाट को 7 करोड़ रुपये इनाम एवं कुश्ती अकैडमी के लिये एक प्लॉट देने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!