Kumari Shailja: हरियाणा में सैलजा का मुद्दा अब गरमा गया है. सैलजा को लेकर हर दल अब मुखर हो रहा है. सैलजा के उपर हुई जातिसूचक टिप्पणी के बाद से सभी दल, खासकर भाजपा और बसपा तो पूरी तरह कांग्रेस के विरोध में उतर आई है. जहां एएसपी के नेता चंद्र शेखर रावण ने भी सैलजा को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला था
यहां देखें
https://www.facebook.com/share/v/tfsDXBV5hSgrBD61/?mibextid=QwDbR1
वहीं बसपा तो पूरी तरह के इस मुद्दे पर सामने आ गई है, देर रात कैथल के गांव कौल में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मायावती के उतराधिकारी व बसपा नेता आकाश आनंद ने सैलजा की सपोर्ट में खुलकर की. आनंद ने अपने भाषण की शुरुआत ही सैलजा के की.
आकाश ने कहा कि कुमारी सैलजा पर हुई जातिगत टिप्पणी का हम विरोध करते है. ये कांग्रेस वाले वोट दलितों की ले जाते है लेकिन कभी उन्हें उनका हक नहीं देते है. आकाश ने यहां तक कहा कि कुमारी सैलजा को घर बैठा दिया गया है. लेकिन कांग्रेस व हुड्डा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है, ये सब हाईकमान की शह पर हो रहा है.
बता दें कि केद्रीय मंत्री खट्टर भी कह चुके है कि सैलजा का भाजपा में स्वागत है. वहीं दीपेंद्र ने भी प्रतिक्रिया दी है कि सैलजा जल्द चुनाव प्रचार में होंगी