Headlines

Agriculture Minister: कृषि मंत्री ने किसानों के लिए कही बड़ी बात, देखिए

Agriculture Minister: DAP खाद की किल्लत को लेकर बोले कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, दी ये बड़ी जानकारी

Agriculture Minister: रबी सीजन के लिए डीएपी खाद की मांग को ध्यान में रखते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार हर किसान की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि डीएपी की कमी के कारण कोई भी खेत बुआई से नहीं छूटेगा।

कृषि मंत्री ने किसानों की मांग के अनुसार डीएपी की लगातार आपूर्ति का वादा किया। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 6 नवंबर तक 28,670 मीट्रिक टन डीएपी का भंडार मौजूद है। किसानों को समय पर खाद पहुंचाने के लिए लगातार वितरण जारी है।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजना 3 नवंबर से 11 नवंबर के बीच हरियाणा में कुल 46,495 मीट्रिक टन (एमटी) डीएपी लाने की है। इस सप्लाई शेड्यूल में दैनिक आगमन शामिल हैं, जिसमें गेहूं और अन्य रबी फसलों के लिए महत्वपूर्ण खाद की मौसमी मांग को पूरा करने के लिए वितरण की व्यवस्था की गई है।

कृषि मंत्री ने आपूर्ति की समय-सीमा का विवरण देते हुए बताया कि राज्य में 3 नवंबर को 7,938 एमटी, 4 नवंबर को 12,007 एमटी, 5 नवंबर को 5,350 एमटी और 6 नवंबर को 5,250 एमटी डीएपी पहुंचा है। अब 7 नवंबर को 2,700 एमटी और 8 नवंबर को भी निर्धारित मात्रा में डीएपी की खेप आने की उम्मीद है।

उन्होंने जानकारी दी कि 9, 10, और 11 नवंबर को क्रमशः 2,650 एमटी प्रतिदिन डीएपी की सप्लाई की जाएगी। इस तरह कुल 46,495 एमटी डीएपी नौ दिनों में राज्य को प्राप्त होगा, जो कृषि विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, किसानों को आवश्यक डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!