AICC: कांग्रेस ने 90 में से 66 सीटों पर नाम किए फाइनल कर लिए है. दोनो दलो में टिकटों पर मारामारी चल रही है. कांग्रेस की बची हुई 24 सीटों के लिए कांग्रेस ने कमेटी बनाई है जो इन सीटों पर चर्चा करेंगी.
इस कमेटी में टीएस सिंह देव , मधुसूदन मिस्त्री अजय माकन प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया शामिल होंगे.
वहीं बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि कांग्रेस लगभग सभी विधायकों को टिकट देने जा रही है. मीटिंग में फैसला हो चुका है कि कांग्रेस काट किसी विधायक की टिकट नहीं काटेंगी. इस पर कांग्रेस CEC की बैठक में सहमति बन गई.
मीटिंग में सहमति बनी है कि 29 विधायकों को टिकट दी जाएगी. इनमें सबसे खास नाम थे समालखा से विधायक धर्म सिंह छोक्कर, विधायक राव दान सिंह व सुरेंद्र पंवार. जिनको लेकर दीपक बाबरिया और हुड्डा आमने-सामने थे. दीपक बाबरिया नहीं चाहते थे कि उनको टिकट मिले क्योंकि इनके हलको से रिपोर्ट खराब का हवाला दिया जा रहा था. वहीं हुड्डा इनके फेवर में थे.
अब मीटिंग में खबर निकल कर सामने आ रही है कि विधायक धर्म सिंह छोक्कर, विधायक राव दान सिंह को भी टिकट दी जाएगी. वहीं सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पवार की टिकट भी तय लेकिन सुरेंद्र पंवार न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं, ऐसे में सुरेंद्र पंवार की पुत्रवधू को टिकट दिया जा सकता है.
बतां दे कि कांग्रेस में लगभग सभी नाम फाइनल हो गए है. देर सवेर इसकी लिस्ट जारी हो सकती है.