AICC: हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक लगातार चल रही है. हरियाणा कांग्रेस में ये बैठके छह दिन तक चली. बैठकों के बाद जानकारी मिली थी कि के केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्य की 34 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं. बड़ी जानकारी ये भी है कि इनमें 22 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल किए गए है.
इसके बाद हरियाणा प्रभारी ने कहा था कि इसके लिए दोबारा मीटिंग होंगी. लेकिन जानकारी निकल कर आ रही है कि आज करीब 60 विधानसभा सीटों पर और उम्मीदवार फाइनल हो जाएंगे.
वहीं लेकिन कांग्रेस महासचिव एवं हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कहा था कि हम 90 की 90 सीटों पर नाम तय कर लेगें.
बड़ी जानकारी ये भी निकल कर सामने आ रही है कि रणदीप सुरजेवाला ने इस बैठक से किनारा किया था. वे इसका हिस्सा नहीं बन सके।
आपको बता दें कि CEC की पहली बैठक में मौजूदा 28 विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों पर चर्चा हुई, जिसमें 23 से 24 विधायकों को टिकट देने पर सहमति बन गई है। सबसे अधिक पेंच समालखा से धर्म सिंह छौकर और महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह के टिकट को लेकर फंसा रहा है.
बड़ी जानकारी तो ये भी है कि पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया इन दोनों के विरुद्ध अपने पास आए फीडबैक के आधार पर उन्हें टिकट देने के पक्ष में नहीं हैं, जबकि हुड्डा ने राव और छौकर दोनों को टिकट देने की पैरवी की है.