AICC: भाजपा में मची भगदड़ का कांग्रेस में खासा असर देखने को मिल रहा है. सूत्र बताते है कि पार्टी हाई कमान इसको लेकर काफी चर्चा कर रहा है. पार्टी की चिंता बढ़ती जा रही है. कांग्रेस में सबसे ज्यादा आवेदन 3000 के लगभग आए है. तो जाहिर है इसका भय पार्टी में होगा ही.
इसी को लेकर पार्टी ने अगले दो दिनों तक भी सूची जारी न करने के संकेत दिए है। हालांकि कांग्रेस 66 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर चुकी है, लेकिन खबर है कि इनमें अब कुछ सीटों पर बदलाव होना संभव है.
सबकमेटी से मिले सैलजा औऱ सुरजेवाला
कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा व रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी और सब कमेटी से मुलाकात की है. कमेटी दोनो नेताओ से मिलना चाहती थी जिसको लेकर बीते कल सैलजा हिमाचल भवन पहुंची थी. जिसके बाद कमेटी ने दोनो नेताओं से कुछ सुझाव मांगे थे.
खबर है कि अब दोनों नेताओं ने पार्टी को कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बदलने की सलाह दी है. खबर तो ये भी है कि बैठक में सैलजा और सुरजेवाला ने 90 सीटों पर अपनी पसंद और नापसंद के उम्मीदवारों को लेकर भी राय दे दी है.
फिलहाल खबर है कि भगदड़ से कांग्रेस काफी सहज चल रही है और वहीं हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बैठक के बाद कहा भी था कि टिकटों पर मंथन चल रहा है। सूची के लिए एक-दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।