Air Pollution: हरियाणा में हालात बद से बदतर होते जा रहे है, प्रदेश में लगातार प्रदूषण से हालात ख़राब हो रहे है, इसी को लेकर हरियाणा सरकार ने 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेशों का अधिकार ज़िला उपायुक्तों को दे दिया है, जिसके बाद बड़ा फ़ैसला लिया गया है
आरसी तरफ़ दिल्ली में जहां सभी स्कूल बंद कर दिये गये है वहीं हरियाणा सरकार ने अभी तक 8 जिलों में 5वीं तक के स्कूल बंद कर दिए हैं। इनमें गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, रोहतक, जींद और नूंह शामिल हैं।
वहीं हरियाणा की सरकार ने जैसे ही सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के फैसले की छूट दे दी ठीक वैसे ही फरीदाबाद और सोनीपत के सभी स्कूलों में 12वीं तक कक्षाएं बंद कर दी गई है. आदेशों के अनुसार, फरीदाबाद में 19 नवंबर से 23 नवंबर तक सभी कक्षाएं बंद रहेंगी।
वहीं, सोनीपत के DC डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा तक के बच्चों की 22 नवंबर तक अथवा अगले आदेशों तक छुट्टी रहेगी। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।