Ambala: अंबाला में पंजाबी समाज ने महापंचायत की. समाज ने एकजुट होकर बड़ा ऐलान कर डाला है. उससे पहले समाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक मैसेज वायरल किया
“जरा सोचो एक समाज की 85 हज़ार एल्स ज़्यादा वोट लेकिन अम्बाला सिटी विधानसभा से कोई बड़ी राजनीतिक पार्टी पंजाबी समाज को टिकट नहीं देती। क्या पंजाबी समाज केवल वोट लेने के लिए है। आज तक शहर में पंजाबी समाज की एक भी धर्मशाला नहीं। वोट लेकर विधायक और मंत्री तो बन जाते हैं लेकिन पंजाबी समाज के लिए कोई कुछ नहीं करता। इसलिए अब नहीं जागे तो आपको पार्टियाँ इसी तरह प्रयोग करती रहेंगी। अपनी आवाज़ उठाओ और एक सुर में पंजाबी समाज का हक़ मांगो। जो पार्टी पंजाबी समाज से किसी को टिकट दे आप भी इस बार उसी का साथ दी। नहीं तो इस बार अपने समाज से सर्वसम्मति से किसी एक को निर्दलीय खड़ा करो और दिखा दो अपनी ताक़त।
जय पंजाबी जय पंजाबियत”
पंजाबी समाज नेशनल पार्टी से टिकट मांग रहा है. समाज ने कहा है कि पंजाबी समाज ने ऐलान किया है कि जो भी पार्टी पंजाबी समाज से किसी व्यक्ति को टिकट देगी, पूरा समाज उसी को समर्थन देगी. वहीं पंजाबी समाज ने कहा है कि अगर किसी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय भी हम प्रत्यासी उतार सकते है.