Amit Shah: हरियाणा बीजेपी कि लिस्ट को लेकर फिर पेंच फंस गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से लिस्ट को लेकर कहा है. अमित शाह ने कहा है कि बिना किसी होमवर्क के लिस्ट जारी न हो. यानी भाजपा की लिस्ट में अभी समय लग सकता है. वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के सवाल पर कहा था कि इसमें अभी दो से 4 दिन का समय और लग सकता हैं. उन्होंने कहा था कि मतदान की तारीख आगे बढ़ी है, इसलिए लिस्ट जारी होने में भी कुछ दिन और लग सकते हैं.
केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में वैसे 55 सीटों पर नाम फाइनल हो चुके है. लेकिन कुछ मोहन लाल बड़ौली, और पूर्व सांसद संजय भाटिया ने मना कर दिया था जिसके बाद कई सीटों पर फिर से विचार-विमर्श हो सकता है. एक खबर ये भी है कि पार्टी में बग़ावत के डर से लिस्ट रोकी जा रही है.
इन नामों पर हुई चर्चा. ये रहे संभावित नाम…
तिगांव विधानसभा से- राजेश नागर
पंचकुला- ज्ञानचंद गुप्ता
फतेहाबाद- दुड़ाराम बिश्नोई
समालखा- मनमोहन भड़ाना
रानियां- शीशपाल कंबोज
सिरसा विधानसभा से गोपाल कांडा (हलोपा टिकट पर)
इसराना- राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पंवार
गोहाना- अरविंद शर्मा,
रतिया – सुनीता दुग्गल,
तोशाम – श्रुति चौधरी,
पानीपत – संजय भाटिया (अब चुनाव लड़ने कर चुके मना)
अंबाला कैंट- अनिल विज
जींद-डॉ कृष्ण मिड्डा
हिसार-डॉ कमल गुप्ता
आदमपुर-भव्य बिश्नोई
पृथला- दीपक डागर
महम-दीपक हुड्डा (कबड्डी खिलाड़ी)
कालानौर-रेणू डाबला (पूर्व मेयर, रोहतक)
सोहना-तेजपाल तंवर
लोहारू -जेपी दलाल
पानीपत ग्रामीण-महीपाल ढांडा
अंबाला- विनोद शर्मा (HJCP की टिकट पर संभावित)
जगमोहन आनंद-करनाल
सीएम नायब सिंह सैनी- लाडवा
कलायत- कमलेश ढांडा
कैथल- लीलाराम गुर्जर
पलवल- गौरव गौतम
थानेसर- सुभाष सुधा
इन नामों पर भाजपा ने लगभग मन बना लिया है.