Anil Vij: मंत्री बनने के बाद से अनिल विज सबसे पहले अपने पुराने कॉलेज पहुंचे. मंत्री विज एसडी कालेज, अंबाला में 47वें जोनल यूथ फेस्टिवल में बतौर मुख्यतिथि संबोधन देने पहुंचे.
विज ने कहा कि मैं मंत्री कोटे की पहली ग्रांट से 10 लाख रुपए इस कॉलेज को देने की भी घोषणा करता हूं। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि एसडी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला तो उनकी खुशी की सीमा नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह इसी कालेज के विद्यार्थी रहे हैं और जब भी वह इस कालेज में आते हैं तो ऐसे लगता है कि मानों समय रुक गया हो।
विज ने कहा कि उनकी आंखों के सामने 1968 का दृश्य चलने लगता है जब स्कूल से पास होने पर उनकी मां एसडी कालेज में एडमिशन कराने के लिए उन्हें लेकर आई थी। उनका तब नॉन-मेडिकल में एडमिशन कराया गया और आज वह जो भी है वह इसी कालेज की वजह से हूं।
विज ने कहा कि मैं इसी कालेज में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए और कालेज के महासचिव भी बने। इस बार जब वह सातवीं बार चुनाव जीते तो नतीजा निकलने पर सबसे पहले उन्हें एसडी कालेज के उनके उस समय के प्रोफेसर गोपाल किशन का फोन आया जिन्होंने उन्हें बधाई दी।