Anil Vij: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आने वाले मौसम को देखते हुए बड़ा आदेश दिया है. मंत्री विज ने कहा कि ‘‘मैंने आदेश दिए हैं कि सभी गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं और बिना रिफ्लेक्टर की किसी भी गाडी को सड़कों पर चलने न दिया जाए क्योंकि वो ही गाड़ियां दुर्घटना का शिकार/कारण बनती है’’।
अनिल विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा धुंध के मौसम में परिवहन व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। विज ने साफ संकेत दिय़ा है कि जिस भी गाड़ी के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं होगा वह गाड़ी सड़क पर चलने नहीं दी जाएगी, मंत्री विज ने इसके पीछे का कारण बताया कि सड़कों पर जिस गा़ड़ी के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं होता वे गाड़िया ज्यादा दुर्घटना का कारण बनती है,.
वहीं विज ने किसानों के दिल्ली कूच पर भी बोले, विज ने कहा कि किसानों द्वारा बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया है जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘सुप्रीम कोर्ट की कमेटी इनके (किसानों) साथ बातचीत कर रही है क्या उनकी लेटेस्ट बातचीत हुई है उसकी जानकारी मुझे नहीं है जानकारी आने पर ही कुछ कह सकेंगे’’