Anil Vij: हरियाणा प्रदेश के परिवहन, ऊर्जा व श्रम मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 17 शिकायतें आईं , जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर समाधान हुआ, जबकि 8 शिकायतों पर अधिकारियों को जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।.
वहीं विज ने आज खुद का ही नामकरण कर लिया है. विज ने कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में एक बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया, इंस्पेक्टर पर आरोप था कि उसने अनअप्रूव्ड जगह पर नक्शा पास किया था. जिसकी शिकायत विज के सामने आई थी.
गुस्से में लाल होकर विज ने कहा कि “अफसरों को सस्पेंड करने के मामले मैं कुख्यात हूं” विज ने आगे कहा कि मैं किसी को भी नहीं छोड़ता। वहीं विज ने एक मामले में आई शिकायत पर नाराज हो गए विज के सामने आया कि घर में घुसकर किसी ने मारपीट की जिसकी शिकायत विज के सामने आते ही वे DSP से नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो पुलिस किस लिए है। उनका शुद्धिकरण करो।
बता दें कि रानियां निवासी निर्मला देवी की शिकायत थी कि उन्होंने 2019 में एक दुकान खरीदी थी, जिसके कागजात में नगरपालिका द्वारा पास किए गए नक्शे को 12 साल बाद अनअप्रूव्ड दिखा रहे हैं। फीस जमा करवाने के बाद भी एनडीसी रिपोर्ट जारी नहीं की गई। संबंधित विभागीय अधिकारी ने जानकारी में बताया कि दुकान की एनडीसी जारी कर दी गई है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब पहले नक्शे को पास किया गया तो अब अनअप्रूव्ड क्यों दिखाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि मामले की पूरी जांच की जाए और जिस भी अधिकारी ने उस समय नक्शा पास किया था, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सरकारी जमीन को हड़पकर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने व फर्जी रिकॉर्ड तैयार करने संबंधी शिकायत पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एसडीएम को मामले की जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में बीजेपी जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज, सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बेनीवाल, चेयरमैन देव कुमार शर्मा, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण, पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन, एडीसी लक्षित सरीन, वरिष्ठï भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा, अमीर चंद्र मेहता, गुरदेव सिंह राही, रेणु शर्मा, सतीश जग्गा, बलदेव सिंह माँगेआना सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे