Headlines

Anil Vij: राहुल गांधी है क्रास ब्रीड़, अनिल विज ने तोड़ी शब्दों की मर्यादा

  • Anil Vij सदन में चल रही जातिगत जनगणना के मुद्दे की आग हरियाणा तक आ पहुंची. अनिल विज ने राहुल गांधी पर बड़ा निशाना साधा है, ट्वीटर पर विज ने लिखा है कि “राहुलगांधी जी आप जातिगत जनगणना करवाने की बात कर रहे हो मैं पूछना चाहता हूं कि जो क्रास ब्रीड हो यानी जिसका दादा पारसी हो और मां इटालियन हो तो उसको किस जाती मै लिखा जाएगा । #RahulGandhiJaatBatao”

हाल ही में सदन में राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर में जातिगत जनगणना के मुद्दे बहस हो गई थी. जिसमें अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिसको जाति का पता नहीं वो गणना की बात करता है. जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया था.


राहुल गांधी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा था कि जो इस देश में दलितों की आदिवासियों व पिछड़ो की आवाज उठाने के बदले गालियां ही मिलती है, राहुल ने कहा कि मुझे अर्जुन की तरह मछली की आंख दिख रही है। जितनी गालियां देनी हो वो दें। मैं जातिगत जनगणना कराकर ही रहूंगा।

राहुल ने कहा कि ठाकुर ने मेरी बेज्जती की है लेकिन मैं इनसे माफी मांगने को नहीं कहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!