Anil Vij: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सिरसा से आते समय कैथल बस स्टैंड पर छापा मारा. विज से सबसे पहले बस स्टैंड पर व्यव्स्था का जायजा लिया. विज ने बस स्टैंड के बाथरुम से लेकर पानी की टंकी तक पर खुद जाकर चैकिंग की. कैथल बस स्टैंट पर अव्यवस्था की हालत देखकर गुस्से में आ गए औऱ कैथल बस स्टैंड के 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया.
बता दें कि आज ही सिरसा में विज ने कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में एक बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया था, इंस्पेक्टर पर आरोप था कि उसने अनअप्रूव्ड जगह पर नक्शा पास किया था. जिसकी शिकायत विज के सामने आई थी.
गुस्से में लाल होकर विज ने कहा कि “अफसरों को सस्पेंड करने के मामले मैं कुख्यात हूं” विज ने आगे कहा कि मैं किसी को भी नहीं छोड़ता। इसी कड़ी में विज ने कैथल बस स्टैंड पर छापा मार 2 और सस्पेंड किए