Anil Vij: परिवहन मंत्री आज अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे. मीटिंग में कई अहम फैसले हुए, विज ने कहा कि सड़कों पर बिना नंबर की कोई भी बिना नंबर वाहन दिखे तो कार्रवाई करें. वहीं अधिकारियों को बड़े निर्देश दिए कि परिवहन विभाग के कर्मचारियों की सैलरी समय पर मिले। इसके साथ ही विभाग में किसी भी कर्मचारी व अधिकारी की पदौन्नती नहीं रूकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहनों की फिटनेस के लिए नई तकनीक के उपकरण खरीदे जाए। परिवहन मंत्री ने यह भी निदेश दिए कि बस ड्राइवर व कंडक्टर की फिटनेस के लिए एक पोलिसी तैयार की जाए, जिसमें उनकी फिटनेस से सम्बंधित नियम बनाएं जाए।
परिवहन मंत्री को अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 4040 बसें, 24 बस डिपों व 13 सब डिपों है। इसके साथ ही 649 रूटो पर राज्य के अंदर रूट, 443 राज्य के बाहर रूट, 877 गांवों के बस रूट है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रति दिन लगभग 11 लाख किलोमीटर बसें चलती है, जिसमें प्रतिदिन 10 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते है।
बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क, राज्य परिवहन विभाग के निदेशक श्री सुजान सिंह, परिवहन आयुक्त श्री यशेन्द्र सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।