Anil Vij: बेबाक अनिल विज ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है. विज ने कहा कि प्रदेश में लड्डू बंट रहे थे, लेकिन किसी कारण से जलेबियां नहीं आ सकी, लगता है उस दिन राहुल गांधी देर से उठा होगा, उसकी फैक्ट्री चालू नहीं हुई थी. वहीं हुड्डा पर भी विज ने निशाना साधा है.
सीएम बनने के सवाल पर पहली बार विज ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है. विज ने कहा कि हरियाणा में जब मनोहर लाल को मख्यमंत्री बनाया गया था, वो टाइम भी मैं सबसे सबसे सीनियर था. 2005 से 2009 के प्लान में भी मैं विधायक दल का नेता था।
विज ने कहा मैंने हर बार कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर खुलकर विरोध किया और केंद्रीय नेतृत्व तक पहचान बनाई तब भी उन्होंने किसी पद के लिए क्लेम नहीं किया था। विज ने कहा की सरकार के अंत के दिनों में भी जब मुख्यमंत्री की अदला-बदली हुई और नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया, जो काफी जूनियर थे, तब भी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा चली कि अनिल विज क्यों नहीं ?
तब भी उनके अधिकारियों ने कहा कि अनिल विज खुद ही बनना नहीं चाहते। इसलिए कार्यकर्ताओं को अपनी बात समझाने के लिए कोई दावा और क्लेम किए बिना मैंने साफ कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देती है तो वह उसे निभाएंगे और हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे.
यानी अनिल विज ने साफ तौर पर कहा कि वे पार्टी के सच्चे व निष्ठावान कार्यकर्ता है. वे पार्टी से न बाहर है, न होंगे, विज ने इशारो इशारो में कह दिया की उन्होंने कभी किसी भी पद पर कोई क्लेम नहीं किया.