Headlines

Bahadurgarh: क्या आप जानते है बहादुरगढ़ का पुराना नाम, आखिर किसके नाम पर पड़ा बहादुरगढ़

Bahadurgarh: क्या आप जानते है बहादुरगढ़ का पुराना नाम, आखिर किसके नाम पर पड़ा बहादुरगढ़

Bahadurgarh: हरियाणा में ऐसा ही एक शहर है बहादुरगढ़. बहादुरगढ़ शहर हरियाणा के सबसे प्रमुख शहरों में से एक है. इतना ही नहीं बहादुरगढ़ NCR का एक औद्योगिक शहर होने के बाद भी इस शहर का अपना एक रुआब रहा है. बहादुरगढ़ शहर में कई स्कूल कॉलेज, स्टेडियम आदि है.

दिल्ली से लगते इस शहर का अपना एक इतिहास रहा है. लेकिन इस शहर की स्थापना मुग़ल शासक आलमगीर द्वितीय की थी. आलमगीर के बाद इस शहर को जागीर की रूप में फरूखनगर के बलूच शासक बहादुर ख़ान और तेज़ ख़ान को दिया गया.

लेकिन क्या आप जानते है इस शहर का पुराना नाम क्या है? चलिए आइये आपको बताते है.

असल में बहादुरगढ़ का नाम बहादुरशाह के नाम पर रखा गया. लेकिन आज भी कई लोगो को बहादुरगढ़ का पुराना नाम। नहीं पता. असल में बहादुरगढ़ का पुराना नाम शराफाबाद हुआ करता था. यह एक मुग़ल शासक नाम पर रखा गया था. बहादुरगढ़ शहर में सांस्कृतिक हिसाब से ही यह शहर खास है, यहां कई प्रकार की गतिविधियां होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!