Bangladesh: बांग्लादेश में जारी आंतरिक युद्ध के बाद पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. पीएम ने बांग्लादेश के राजनीतिक हालात को अपने आधिकारिक आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कई अन्य उच्च अधिकारी के साथ एक मीटिंग बुलाई.
इस बैठक में मुख्य तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रहे. अजीत डोभाल ने शेख हसीना का विमान जब बांग्लादेश से उड़कर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा तब हिंडन एयरबेस पर जाकर उनसे 1 घंटा मुलाकात की. जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि ये शेख हसीना युके या युरोप जा सकती है. लेकिन अभी तक इन दोनों की तरफ से किसी प्रकार की कोई क्लियरेंस नहीं आई है. हालांकि युके-युरोप ने प्रतिक्रिया जरुर दी है.
यूरोपीय संघ ने बांग्लादेश में लोकतांत्रिक शासन के लिए “व्यवस्थित और शांतिपूर्ण” परिवर्तन का आह्वान किया. यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा “ईयू शांति और संयम का आह्वान करता है. यह महत्वपूर्ण है कि मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के पूर्ण सम्मान में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के लिए एक व्यवस्थित और शांतिपूर्ण परिवर्तन सुनिश्चित किया जाए.”
वहीं ब्रिटिश सरकार ने बांग्लादेश के अधिकारियों से “शांति बहाल करने” और घातक अशांति की “संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली जांच” पर सहमत होने का आह्वान किया, जिसके कारण शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़ना पड़ा. विदेश सचिव डेविड लैमी ने एक बयान में कहा, “अभूतपूर्व स्तर की हिंसा और जीवन की दुखद क्षति” के बाद सभी पक्षों को “अब हिंसा को समाप्त करने, शांति बहाल करने, स्थिति को कम करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.