Baroda Breaking: बरौदा विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट मांग रहे कपूर नरवाल लगता है हुड्डा से खासे नाराज हो चले है. डा. कपूर सिंह नरवाल आज एक वर्कर मीटिंग ले रहे थे जिसमें वे फिर से भावुक हो गए। उन्होंने कहा मैं कैंसर से ग्रस्त हूं, पता नहीं कब जान चली जाए. जीवन में तमन्ना है कि चुनाव तो लड़ा जाए. बीजेपी अगर टिकट दे दे तो उनकी आत्मा हरी हो जाएगी.
हालांकि वे बरौदा हलके से कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे लेकिन कांग्रेस ने विधायक इंदूराज नरवाल उर्फ भोलू को दोबारा टिकट दी है। इसी से आहत होकर डा. कपूर नरवाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर बड़े आरोप लगाए थे. कपूर नरवाल ने कहा था कि हुड्डा ने विश्वासघात व राजनीतिक हत्या की है।
बता दें कि डॉ. कपूर नरवाल ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और कहा कि एक बार बरौदा में विधायक बनकर हलके की सेवा करना चाहता हूं। कांग्रेस पार्टी ने मुझे धोखा दिया है। कल उनकी बीजेपी ने नेताओं से बात हुई है। उनसे मिला भी हूं।
नरवाल ने कहा कि शीर्ष भाजपा नेताओं ने कहा है कि आपका नाम पैनल में डाला जाएगा। टिकट का फैसला बाद में होगा। उन्होंने कहा कि वे निर्दलीय चुनाव नही लड़ेंगे.
डा. कपूर नरवाल ने कहा कि उनके पास इंडियन नेशनल लोकदल- बसपा गठबंधन- आम आदमी पार्टी की तरफ से भी चुनाव लड़ने लिए फोन आया है, लेकिन उन्होंने सबको मना कर दिया है। बरौदा हलके की जनता भाजपा से चुनाव लड़ने की बोलेगी तो वे चुनाव में उतरने को तैयार हैं।