Bhupinder Hooda: भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे. वे हरियाणा और उसकी राजनीति पर चर्चा कर रहे थे. चर्चा के दौरान उनके कई सवाल उनके पॉलिटिकल कैरियर को लेकर पूछा गए. हुड्डा ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि अभी उनका सन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी मुझमें राजनीति बाकी है.
दीपेंद्र पर बोले
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ये गद्दी दीपेंद्र को सौंप देंगे? इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि अभी समय है, मुझमें राजनीति अभी बाकी है. जनता ने चाहा तो फिर से प्रदेश की सेवा करूंगा
अगला सीएम कौन
इस चैनल को दिए इंटरव्यू में हुड्डा से जब पूछा गया कि अगला सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने साफ कहा कि इसका फैसला हाईकमान करता है. वो विधायकों से पूछेंगे और वे फैसला लेंगे कि अगला सीएम कौन होगा. हुड्डा मे कहा कि हरियाणा की जनता फिलहाल कांग्रेस को लाने के मूड में है. सीएम का फैसला जो पार्टी करेगी मंजूर होगा.