Bhupinder Hooda: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार आसौदा गांव में चुनावी सभा कर रहे थे. यहां हुड्डा ने खुली चेतावनी दे डाली. हुड्डा ने हरियाणा में फैल रहे आतंक पर बोलते हुए कहा कि बदमाशों आठ अक्टूबर को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, इससे पहले या तो बदमाशी छोड़ दो या फिर हरियाणा छोड़ दो
कानून व्यवस्था बदहाल
हुड्डा ने कहा कि 2005 से पहले हरियाणा में जेल से गैंग चलते थे, लेकिन 2005 के बाद जब कांग्रेस की सरकार बनी तो हमने अपराध का सफाया किया और 10 साल प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज चलाया। लेकिन फिर भाजपा की सरकार आई और 10 साल में हरियाणा को अपराधियों की शरणस्थली बना दिया।
हुड्डा ने एक बार फिर से हरियाणा की बदहाली का मुद्दा उठाया. कहा कि आज हरियाणा में बुरा हाल है. हरियाणा लगातार पिछड़ रहा है. हुड्डा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने खिलाड़ी बनाएं लेकिन भाजपा ने इन्हें नशेड़ी बना दिया.
किसानों को लेकर बोले.
हुड्डा ने किसानों को कहा किहम ऐसा कानून बनाएंगे कि कोई भी एमएसपी से कम रेट पर फसल खरीदेगा तो उसे सजा होगी.