Bhupinder Hooda: हरियाणा में लगता है कांग्रेस किसी भी प्रकार से शांत रहने के मूड में नहीं है. हाल फिलहाल में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए EVM की बैटरी के बयान के बाद से अब भूपेंद्र हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. हुड्डा ने कहा कि “कहीं मानव पर मशीन भारी न पड़ जाए” हुड्डा ने साफ कर दिया कि उनको अगर जरूरत पड़ी तो वे इसको लेकर कोर्ट भी जाएंगे, हुड्डा ने यह बयान बिहार के पटना में मीडिया से बात करते हुए दिया.
पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- “हमने इलेक्शन कमीशन से शिकायत की है और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो पार्टी कोर्ट भी जाएगी। ऐसे न हो जाए कि मानव पर मशीन भरी पड़ जाए
बता दें कि जहां प्रदेश में नतीजो के बाद से कांग्रेस पूरी तरह से हैरान है. एक तरफ कांग्रेस को जहां सत्ता आने का अहसास था वहीं प्रदेश में हुए चुनाव में कांग्रेस के माहौल के बावजूद वह 37 सीटों पर सिमटकर रह गई। जबकि भाजपा ने 48 सीटें जीतकर बहुमत पा लिया।
जिसके बाद से लगातार कांग्रेस EVM में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है। इसको लेकर कांग्रेस दिल्ली में चुनाव आयोग से मिल चुकी है। जिसमें 20 सीटों पर रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत की गई है।
Apne byano se hare hai ji