Bhupinder Hooda: चुनाव के बाद पहली बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान सामने आया है. हुड्डा ने सरकार पर निशााना साधते हुए किसानों को लेकर कहा है कि सरकार पराली की एमएसपी निर्धारित करके किसानों से इसकी खरीद जल्दी ही करें.
हुड्डा ने कहा कि पराली जलाने को लेकर सरकार ने जो किसानों पर की कार्रवाई की है वो पूरी तरह निंदनीय है। सरकार ये किसान विरोधी फैसला वापिस ले.हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसानों पर जुर्माना के बजाए, उनपर FIR करने और उनको रेड लिस्ट करने की बजाय इसके समाधान पर काम करें क्योंकि ये सब किसान मजबूरी में करता है न की जानबूझ कर.
हुड्डा ने कहा कि पराली की खरीद करके सरकार कई चीज़ें बना सकती है, जैसे कि: ईंधन, बायो-थर्मोकोल, इथेनॉल, बायो-बिटुमन, पैलेट, लुगदी, खाद, ईंट ,बिजली आदि उत्पादन जैसे कार्यो में करना चाहिए.