Headlines

ED To Hooda: भूपेंद्र हुड्डा पर चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, 850 करोड़ की संप्पति अटैच

ED To Hooda: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भूपेंद्र सिंह को लगा बड़ा झटका, ED ने हुड्डा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग के एक गंभीर मामले में मेसर्स ईमार इंडिया लिमिटेड (EMAAR) और MGF डेवलपमेंट लिमिटेड सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ 834 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है।

ये सारी संपत्ति गुरुग्राम और दिल्ली के लगते 20 गांवों में है. हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (DTCP) के तत्कालीन डायरेक्टर त्रिलोक चंद गुप्ता के साथ मिलकर सस्ते दामों पर भूमि अधिग्रहण की थी.

CBI ने इस मामले में 23 जनवरी 2019 को केस दर्ज किया था। केस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, त्रिलोक चंद गुप्ता, मेसर्स ईमार एमजीएफ लैंड लिमिटेड और 14 अन्य कॉलोनाइजर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी।

साल 2009 में हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के सेक्टर 58 से 63, सेक्टर 65 से 67 की 1417.07 एकड़ भूमि पर भूमि अधिग्रहण अधिनियम 1894 की धारा-4 के तहत अधिसूचना जारी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!