BIG BREAKING: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. फरीदाबाद में ACB ने भ्रष्टाचार मामले में बिजली निगम के अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है.
विभाग ने 3 तत्कालीन अधिकारियों समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है. खबर है कि ACB ने बिजली विभाग DHBVN फरीदाबाद के रिटायर्ड SE एसके सचदेवा, XEN बलवंत सिंह, हिसार के वरिष्ठ लेखाधिकारी कुलभूषण, मैसर्ज संधू सिक्योरिटी सर्विसेस के मालिक अजय संधू और पार्टनर ईश्वर सिंह नैन व अन्य के नाम मामला दर्ज किया है.
ACB द्वारा मिली जानकारी से पता चला है कि इन अधिकारियों पर मिलीभगत कर नियम पूरा किए बगैर टेंडर देने का आरोप लगा है. वहीं एक और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि FIR में पूर्व बिजली मंत्री रणदीप सुरजेवाला के नाम का भी जिक्र है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व में मंत्री रहे सुरजेवाला ने पद का दुरुपयोग कर मैसर्स संधू सिक्योरिटी सर्विस को DHBVN गुरुग्राम में नारनौल के SE पीसी गुप्ता व DHBVN फरीदाबाद के SE सचदेवा से इस फर्म को एएलएम/एसएएस के टेंडर दिलवाने का काम किया है. जबकि यह फर्म विभाग की शर्तों को पूरा नहीं करती थी।