Big Breaking: हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर बड़े तबादले किए है. इन तबादलों ने तीन नाम खासे अहम है, पहला जींद एसपी, शोषण के आरोपों में घिरे जींद एसपी सुमित कुमार का तबादला कर दिया गया है
वहीं दूसरा नाम रोहतक एसपी का है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधानसभा चुनाव के दौरान रेलवे रोड प्रकरण में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग को कहा था एक महीने के अंदर देख लेंगे. जिसके बाद खबर है कि ये उसी का नतीजा है कि हिमांशु गर्ग को एआईजी एडमिस्ट्रेशन मुख्यालय में तबादला किया गया है। वाईवीआई शेखर को एसपी रोहतक बनाया गया है.
वहीं तीसरा नाम है आईपीएस गंगाराम पूनिया का. गंगाराम पुनिया को एक बार फिर से करनाल शिफ्ट कर दिया गया है. वे फिलहाल यमुनानगर तैनात थे. लेकिन अब उन्हें वहां से हटाकर दोबारा करनाल का एसपी बनाया है।
इसके अलावा आईपीएस मनीषा चौधरी को एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो,
मोहित हांडा को डीसीपी क्राइम गुरुग्राम,
नरेंद्र बिजानिया एसपी रोहतक,
मकसूद अहमद को डीसीपी क्राइम फरीदाबाद,
नीतिश अग्रवाल को एसपी भिवानी,
अर्श वर्मा एसपी दादरी,
दीपक सहारा को डीसीपी झज्जर,
कमलदीप गोयल को एआईजी वेलफेयर मुख्यालय में तबादला किया गया हैं।
पूजा वशिष्ठ को एसपी महेंद्रगढ़,
सिद्धार्थ जैन को एसपी डबवाली,
हेमेंद्र मीणा एसपी हांसी,
जसलीन कौर को डीसीपी ट्रैफिक फरीदाबाद,
राजीव देशवाल को एसपी यमुनानगर,
दीप्ती गर्ग को कमांडेंट फोर्थ आईआरबी,
मानेसर और शशांक कुमार सावन को एसपी हिसार भेजा गया है।
वहीं, एचपीएस कुशल पाल सिंह को डीसीपी बल्लभगढ़, उषा देवी को डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद और अनिल कुमार को एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो की जिम्मेदारी सौंपी गई है।